Ad Code

Be known by your own web domain (en)

FUNNY ESSAY OF CORONA

 

Funny essay of corona

#कोरोना_पर_निबंध 

कोरोना एक नया त्यौहार है जो होली के बाद आता है । 

इसके आने पर बहुत सारे दिन की छुट्टियां हो जाती हैं । 

सब लोग थाली और ताली बजाकर और खूब सारे दिए जलाकर इस त्यौहार को शुरु करते हैं । हमारे देश के प्रधान मंत्री सब से पहले थाली बजाते है । 

स्कूल और ऑफिस सब बंद हो जाते हैं, सब लोग मिलकर घर पर रहते हैं । 

मम्मी रोज़ नये फ़ूड बनाकर फेसबुक पर डिस्प्ले करती हैं । 

Earn From Facebook


पापा बर्तन और झाड़ू पोछा करते हैं । 

कोरोना का त्यौहार मास्क पहन कर और नमस्ते करके मनाया जाता है । 
उसके अलावा एक कड़वा काढ़ा पीना भी ज़रुरी होता है, इस त्यौहार में नए कपडे़ नहीं पहने जाते । पापा कच्छा और बनियान पहनते हैं और मम्मी गाउन या साड़ी पहन कर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करती हैं । 

इस त्यौहार में मम्मी, पापा के दोस्त या हमारे रिश्तेदार भी घर नहीं आते और दीपावली की तरह घर भी डेकोरेट नहीं करना पड़ता । 

इस त्यौहार की सबसे अच्छी बात ये है कि मम्मी हमें फ़ोन खुद देती हैं अब फ़ोन छूने पर डांट नहीं पड़ती । 

मेरे सारे दोस्तों के अलावा इण्डिया के बाहर भी सब लोग नये साल की तरह इस त्यौहार को मनाते हैं । 

सभी त्योहारों में मुझे सबसे प्यारा कोरोना त्योहार ही लगता है..

Love you corona

Mukesh Jain
Mukesh Jain

DISCLAIMER
This post is of my friend Mukesh Jain on Facebook

Probably I assume this post might have been written by a child and he might have copied and from his post, I have copied-- HAHAHA

Seriously I wish we should get rid of this pandemic at earliest possible as many are suffering physically and economically.

You can ask me directly to publish your post/articles here or create your own website. 


Post a Comment

0 Comments

Ad Code