Ad Code

Be known by your own web domain (en)

SKILLS FOR SALESMEN


Skills for salesmen

1 भारतीय ने जॉब छोड़कर कनाडा के 1 बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समेन की नोकरी ज्वाइन की। 

बॉस ने पूछा:- तुम्हे कुछ तज़ुर्बा है? उसने कहा कि हा थोड़ा बहुत है 

पहले दिन उस भारतीय ने पूरा मन लगाकर काम किया। 

शाम के 6 बजे बॉस ने पूछा:- आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये? 

भारतीय ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया। 

बॉस चौंककर बोले:- क्या मात्र 1 ही सेल। सामान्यत: यहाँ कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोज़ाना करते हैं। 

अच्छा ये बताओं तुमने कितने रूपये का सेल किया। 

93300 पाउंड्स। भारतीय बोला। 

क्या! लेकिन तुमने यह कैसे किया? आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा। 

भारतीय ने कहा:- 1 व्यक्ति आया और मैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा। फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा। फिर उसे मैंने 1 बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे। 

Solo Build It!


फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा। 

तब मैंने कहा कि इसके लिए 1 नाव की ज़रूरत पड़ेगी। अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वाली स्कूनर बोट बेच दी। 

जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी। 

तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नई डीलक्स 4 × 4 ब्लेज़र बेचीं। 

और जब मैंने उसे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक़्त कहा रहोगे। 

उसने कुछ प्लान नहीं किया था। तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया। 

और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 पाउण्ड की ग्रासरी और बियर के 2 केस भी लेगा। 

अब बॉस 2 कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज़ में पूछने लगा:- *तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल 1 fish hook खरीदने आया था*? 

"NO, SIR," *वह तो केवल सरदर्द दूर करने की 1 टेबलेट लेने आया था। मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है*। 

Learn and Earn online Marketing









बॉस:- तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था? 

भारतीय :- जी मैं *प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर था* घबराहट की मामूली शिकायत पर हम लोग, मरीजों से पैथोलॉजी, ईको, ईसीजी, टीएमटी,सी टी स्केन,एक्सरे, एम आर आई इत्यादि टेस्ट करवाते हैं। 

बॉस:- तुम मेरी कुर्सी पर बेठो। मैं इंडिया मे ट्रेनिंग के लिये प्राइवेट हॉस्पिटल ज्वाईन करने जा रहा हूँ। ☺😅😂

Deepin Jhamb image
Deepin Jhamb

DISCLAIMER
This post is my friend Deepin Jhamb post on Facebook, I copied and posted here.

I liked the skills of the salesmen, communication and conversion technique. What is your opinion? please do share in the comment.

You can also contact me to publish an article here.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code