#RUSSIAN_CORONA_VACCINE
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगाई गई
August 11, 2020, •
एक दिन पहले वैक्सीन को रजिस्टर्ड कराकर सबको चौंकाया
वैक्सीन को रूस की रैगुलेटरी बॉडी का अप्रूवल मिला, पहले 12 अगस्त को कराया जाना था वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन ///
मंगलवार सुबह रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बनाने की घोषणा की,कहा- रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ
नई दिल्ली //
पूरी दुनिया को पीछे छोड़ रूस सबसे आगे निकल गया है।
दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन अप्रूव हो गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यह ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि रूस में बनी पहली कोविड-19 वैक्सीन को हेल्थ मिनिस्ट्री से अप्रूवल मिल गया है।
पुतिन की बेटियों को भी लगा टीका
पुतिन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है।
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, "इस सुबह दुनिया में पहली बार, नए कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन रजिस्टर्ड हुई।"
उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस वैक्सीन पर काम किया है।
पुतिन ने कहा कि वैक्सीन सारे जरूरी टेस्ट से गुजरी है। अब यह वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए भेजी जाएगी।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जानकारी दी कि उनकी दोनों बेटियों को इस वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वे दोनों ठीक महसूस कर रही हैं और किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं हैं।
फिलहाल इस वैक्सीन की लिमिटेड डोज तैयार की गई हैं।
रेगुलेटरी अप्रूवल मिल चुका है तो अब इस वैक्सीन का इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन सितंबर से शुरू हो सकता है।
रूस ने कहा है कि वह अक्टूबर से देशभर में टीका लगाने की शुरुआत कर सकता है।
रूस ने महीने भर पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि उनकी वैक्सीन ट्रायल में सबसे आगे है और वे उसे 10 से 12 अगस्त के बीच रजिस्टर्ड करा लेंगे।
हालांकि इस वैक्सीन को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन रूस पर भरोसा नहीं कर रहे।
रूसी अधिकारियों के मुताबिक, Sputnic V नाम की इस वैक्सीन को तय योजना के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेग्युलेटरी बॉडी का अप्रूवल मिल गया है।
बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन को सबसे पहले फ्रंटलाइन मेडिकल वर्कर्स, टीचर्स और जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा।
सितंबर में उत्पादन, अक्टूबर से लगने लगेगी
दुनिया की पहली इस पहली वैक्सीन को रक्षा मंत्रालय और गामालेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एपिडिमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी ने मिलकर तैयार किया है।
सितम्बर से इसका उत्पादन करने और अक्टूबर से लोगों को लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।
This is my friend Mukesh Jain post on Facebook.
Your post can also be published here. Please contact me.
0 Comments